उत्तराखण्ड
31 मार्च 2021
कुंभ में पूरी तैैयारियों के साथ जमी पर उतरा रोडवेज
हरिद्वार। कुंभ को लेकर शासन के निर्देश पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को पत्र भेज बसें मुहैया करवाने के लिए कहा है। बुधवार शाम तक गाड़ी नंबर, चालक व परिचालक का नाम-पता व मोबाइल नंबर मुख्यालय पहुंचाना होगा। पूरे प्रदेश से पांच सौ बसें कुंभ सेवा में ली जाएगी। गाडियों का डाटा पहुंचने के बाद धीरे-धीरे वाहन हरिद्वार मंगवाए जाएंगे। जिसमें पर्वतीय डिपो दून 20, ग्रामीण देहरादून 65, हरिद्वार 90, कोटद्वार 35, ऋषिकेश 65, रूड़की 35, श्रीनगर पांच, जेएनएनयूआरएम दून 35, जेएनएनयूआरएम हरिद्वार 20, अल्मोड़ा 10, भवाली 10, रानीखेत 10, हल्द्वानी 20, काशीपुर 25, काठगोदाम 20, रामनगर 30 व रुद्रपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक को 40 गाडियां कुंभ भेजने के लिए कहा गया है। कुंभ को लेकर परिवहन निगम में लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि कितनी गाडियों व चालक-परिचालकों की वहां ड्यूटी लगाई जाएगी। हालांकि, मुख्यालय स्तर से पूर्व में गाइड कर दिया गया था कि वर्कशॉप में रखी गाडियों की मरम्मत आदि का काम पूरा कर लिया जाए। ताकि अचानक वाहन रवानगी का आदेश जारी होने पर कोई दिक्कत न आए। जिस वजह से मुख्यालय ने पूर्व में टायरों की डिमांड पूरी करने के साथ स्पेयर पाट्र्स की खरीद के लिए सिर्फ नैनीताल रीजन को तीस लाख रुपये उपलब्ध करवाए थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक आदेश में एक अप्रैल से बसों की जरूरत बताई गई है। आज शाम तक पूरी सूची मुख्यालय भेज दी जाएगी।