उत्तराखण्ड
18 जून 2024
कुण्डेश्वरी में दवा फैक्ट्री गेट पर किया श्रमिकों ने प्रदर्शन
काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित एक दवा फैक्ट्री के श्रमिकों ने प्रबंधन पर वेतन से ईएसआई और पीएफ काटने के बाद भी खाते में जमा नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। श्रमिकों ने वेतन से काटी पीएफ और ईएसआई की रकम जल्द खाते में जमा न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि रोज की तरह ही श्रमिक ने फैक्ट्री में ड्यूटी करने पहुंचे। प्रबंधन ने छुट्टी होने की बात कहकर वापस घर जाने को कहा। जब श्रमिकों ने बिना पूर्व सूचना के छुट्टी करने और प्रबंधन से ईएसआई व पीएफ को रकम जमा करने की बात कही तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे गुस्साए महिला और पुरुष श्रमिक फैक्ट्री से बाहर आ गए और फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पिछले साढ़े तीन साल से उनके वेतन से पीएफ और ईएसआई की धनराशि काटी जा रही है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा ईएसआई और पीएफ का पैसा जमा नहीं कराया गया है। उन्होंने जल्द ही श्रमिकों का ईएसआई और पीएफ की रकम खातों में जमा कराने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां विजय पाल, प्रकाश चंद्र, हंसराज गौतम, दीपक कुमार, अतुल कुमार, अमित रावत, सुभाष चंद्र, बादल, निशांत चौहान, प्रदीप चौहान आदि मौजूद रहे।