उत्तराखण्ड
19 अक्टूबर 2021
कुमांऊ में भारी बारिश से गर्जिया मन्दिर तक पहुंचा पानी
रामनगर/हल्द्वानी। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरसी। बारिश से हर तरफ त्राहि त्राहि मचा दी। कुमाऊं क्षेत्र में आज भी बारिश का कहर जारी है। नैनीताल जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से रामनगर में गार्जिया मन्दिर की पैड़ी तक मां गंगा रूद्र रूप में भर रही है।
वहीं काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भी गंभीर क्षति पहुंची है। कुमाऊं क्षेत्र की कई नदियां उफान पर है। वहीं अब एक बड़ी खबर रामगढ़ से आ रही है। यहां बादल फटने से तबाही मची है। रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया रामगढ़ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां भारी बरसात के चलते 1 दर्जन से अधिक मकान नदी में समा गए हैं, जिसके चलते 10-12 लोग लापता है। दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते जिला प्रशासन के पास घटना की सूचना काफी पहुंची। जिसके बाद मौके के लिए बचाव टीम रवाना हो गई है। फिलहाल, प्रशासन के पास घटना को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है।