उत्तराखण्ड
16 दिसम्बर 2023
कुमाऊं कमिश्नर ने भाई-बहन सहित तीन परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ा
रुद्रपुर। एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक परीक्षा कक्ष में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भाई बहन सहित तीन परीक्षार्थियों को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया। उन्होंने कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर नाराजगी जताई और प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही तीन परीक्षार्थियों की नकल की रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजने की बात कही है। शुक्रवार को डिग्री कॉलेज में दोपहर दो बजे से शाम बजे तक इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक कमिश्नर रावत कॉलेज पहुंचे और कमरा नंबर 11 में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कमरे में मोबाइल से नकल करते तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा और नकल में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिए। कमिश्नर के औचक निरीक्षण से कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई। प्राचार्य डीसी पंत सहित तमाम प्रोफेसर कक्ष में पहुंचे। कमिश्नर ने तीन परीक्षार्थियों की कापी ली और उसमें लिखे गए जवाब के बारे में जानकारी ली लेकिन परीक्षार्थी कापी में लिखे गए जवाब नहीं बता सके। तीन परीक्षार्थियों में दो भाई-बहन और एक अन्य छात्रा थी। दो छात्राएं तो कमिश्नर के सवालों के जवाब कुछ कुछ देती रही मगर छात्र खामोश रहा। इसके अलावा उन्होंने मोबाइल से नकल करने पर कड़ी नाराजगी जताई। परीक्षा हॉल में तैनात तीनों कर्मियों ने परीक्षा कक्ष में मोबाइल होने की जानकारी स्वीकारी। करीब पौने घंटे की पूछताछ के बाद एक छात्रा ने मोबाइल पर अपलोड किए पीडीएफ से नकल करने की बात कबूली। इस दौरान कॉलेज परिसर में छात्र नेताओं और छात्रों का भारी जमावड़ा लगा रहा।