उत्तराखण्ड
17 अप्रैल 2021
कुमाऊं विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को स्थगित
नैनीताल। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों के लिए फिर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्णय हुआ है। 19 अप्रैल से आगामी सेमेस्टरों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि कोरोना के बढ़ने पर वर्तमान में चल रही सभी परीक्षाएं 17 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेंगी। वर्तमान में संचालित समस्त प्रयोगात्मक, मौखिक व डिजिटेशन परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। विवि के सभी परिसर पढ़ाई के लिए बंद रहेंगे। केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ ही यूजीसी से मिलने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी। स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम पूरे नहीं होने की स्थिति में छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए कोर्स पूरा कराया जाएगा। तय किया गया कि 19 अप्रैल से समस्त कक्षाओं की आगामी सेमेस्टरों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इन कक्षाओं में विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थी अस्थाई रूप से प्रतिभाग कर सकेंगे। इससे भविष्य में परिस्थितियां सामान्य होने पर तुरंत ही परीक्षाएं करवाई जा सके।