कूड़ा उठान बना मुसीबत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी

कूड़ा उठान बना मुसीबत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 दिसम्बर 2024
कूड़ा उठान बना मुसीबत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी
काशीपुर। नये ठेकेदार के लिए कूड़ा उठान मुसीबत बन गया है। कुछ लोग नये ठेकेदार को काम न करने देने पर अड़े हैं। वर्चस्व की जंग में जहां कुछ लोगों ने की है वहीं जान से मारने की धमकी दी।

तहरीर के अनुसार ग्राम अहरो, थाना खजूरिया, जिला-रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी विजय मौर्य पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी एमएसडब्ल्यूएम प्रा. लि. नगर निगम काशीपुर का डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है। दिनांक 21.12.2024 को कार्य के दौरान करीब 1ः30 बजे आलोक नाम का व्यक्ति अपने साथ चिन्टू चौलू आदि को लेकर जंग्गा रोड, मानपुर पर लाठी डण्डों के साथ ट्रचिंग ग्राउन्ड पर आया और वहां कार्य कर रहे जेसीबी, पॉकलेन और रोलर के ड्राईवर के साथ मारपीट की और उन्हें धमकी दी कि दोबारा फिर से तुम्हें आकर जान से मार देंगें, नहीं तो यहां से भाग जाओ। हम यहां पर तुम्हें काम नहीं करने देगें।

विजय मौर्य ने बताया कि इसके साथ ही वे लोग डोर टू डोर वाहनों की गाडी सं. 26, 17 व 5 के वाहनों की चाबियां भी बीच रास्ते से छीनकर ले गये हैं। जिससे उपरोक्त गाड़िया बीच रास्ते में खड़ी हैं।

विजय ने बताया कि इससे पूर्व भी 11.12.2024 को पैट्रोल-डीजल छिडककर नगर निगम क्षेत्र के पार्किंग एरिये में कंपनी के दो सुपरवाईजरों को जिन्दा जलाने का प्रयास भी इनके द्वारा किया गया था, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी थी। परंतु उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से वह खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

विजय मौर्य की तहरीर के आधार पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 115 (2)126 (2)351(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *