कृष्ण भक्तों के स्वागत के लिए मथुरा नगरी तैयार

कृष्ण भक्तों के स्वागत के लिए मथुरा नगरी तैयार

Spread the love

उत्तर प्रदेश
29 अगस्त 2021
कृष्ण भक्तों के स्वागत के लिए मथुरा नगरी तैयार
मथुरा। देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है पर विशेष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्तों के स्वागत के लिए मथुरा नगरी तैयार है। सभी तिराहे और चौराहे को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। कहीं कान्हा माखन खाते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं गोपियों संग खेलते हुए तस्वीर लोगों को आकर्षित कर रही है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था। उसका उत्सव जन्माष्टमी के रूप में आज यहां पर मनाया जा रहा है। रंग-बिरंगी कपड़ों की सजावट कान्हा के भक्तों को खूब लुभा रही है। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे से मथुरा आ रहे भक्तों के स्वागत के लिए गोवर्धन चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, छटीकरा तिराहे को बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है।

मंदिरों में की गई विशेष सजावट
मुख्य कार्यक्रम स्थल श्री कृष्ण जन्मस्थान पर सजावट का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मन्दिर, वृन्दावन का प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मन्दिर सभी जगह भव्य सजावट की गई है। श्रद्धालु कान्हा के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए किसी मंदिर में भी जाएं तो उन्हें वहां पर सुखद अनुभूति हो। इस बात का भी ख्याल रखा गया है।

यात्रियों के लिए गाइडलाइन
जिन राज्यों में 3 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट या एक्टिव केस हैं वहां से आने वाले श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।

ऐसे राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ 42 घंटे पहले हुई कोरोना टेस्टिंग की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

केवल एसिंप्टोमैटिक श्रद्धालुओं को ही मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।

सभी को मास्क पहने रहना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *