बिहार
20 सितम्बर 2021
केजरीवाल व रंजन पर लगाया एंकर ने गैंगरेप का आरोप
पटना। एक महिला एंकर के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। जिसमें पीड़िता एंकर के साथ पटना के नामी-गिरामी होटल में दो घंटे तक गैंगरेप होता रहा। महिला मदद के लिए चीखती रही, पुकारती रही लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंची क्योंकि उसी दौरान होटल में शादी थी और वहां डीजे बज रहा था। लाउड म्यूजिक पर डीजे बजने के कारण किसी को महिला की पुकार नहीं सुनाई दी। इतना ही नहीं रेप के आरोपियों ने पीड़िता एंकर को इस कदर धमका डरा दिया कि वह पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने तक नहीं जा सकी। मिली जानकारी के अनुसार महिला एंकर के साथ हुई गैंगरेप की घटना 2 जुलाई देर रात की है। बिहार की राजधानी में महिला के साथ हुआ गैंगरेप का आरोप मुजफ्फरपुर के हर्ष रंजन और उसके सहयोगी विक्रांत केजरीवाल पर लगा है। जिन्होंने महिला एंकर के साथ होटल में सामूहिक बलात्कार किया। इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला एंकर के साथ दुष्कर्म करने के बाद होटल से पटना जंक्शन छोड़ने भी गए। इस दौरान दोनों ने महिला को जबरन गर्भ निरोधक गोलियां भी खिलाईं। सूत्रों के अनुसार जब यह वारदात हुई तो होटल में तीन बड़ी शादियों का आयोजन हो रहा था। इन शादियों में तेज ध्वनि पर डीजे और शहनाई बजाई जा रही थी। इन डीजे और शहनाई के तेज शोर के नीचे पीड़िता की चीख पुकार दब गई। वहीं आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसे इज़के बारे में किसी से भी नहीं बताने के लिए डराया धमकाया भी. जिसके चकते वह उस समय अपनी शिकायत दर्ज करवाने गांधी मैदान थाने नहीं जा सकी। पीड़िता का कहना है कि कुछ भी मैं समझ पाती इससे पहले दोनों ने जोर जबरदस्ती शुरू कर दी रात करीब 1 से 3 बजे तक दोनों ने बारी.बारी से मेरे साथ बारी बारी से दरिंदगी की इसके बाद उन दोनों ने हमें ट्रेन पर बैठा दिया। पीड़िता ने कहा कि हर्ष ने मुझे इवेंट के नाम पर हुई डील के 40 हजार रुपये दिए और धमकी दी कि कहीं भी मुंह नहीं खोलना और न ही लौटकर पटना आना। कोलकाता पहुंचने पर मैंने पूरे वाकये की जानकारी अपने पति को दी। बाद में चार जुलाई को कोलकाता के जाधवपुर थाने में जाकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया। अब यह मामला पटना के गांधी मैदान थाने में स्थानांतरित हो गया हैण् अब बिहार पुलिस इस मामले की जांच करेगी। गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स का कहना है कि दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अबतक तीन बार अलग.अलग ठिकानों पर छापेमारी हुई हैण् कोर्ट से भी पुलिस ने फरार दोनों आरोपितों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट ले लिया है। गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट से आदेश प्राप्त कर दोनों आरोपितों की संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी।