बड़ी खबर - देश के 80 करोड़ गरीबों को 5 साल मुफ्त मिलेगा राशन पीएम मोदी ने किया ऐलान

केन्द्र में मंत्रियों को मिले विभाग

Spread the love

नई दिल्ली
8 जुलाई 2021
केन्द्र में मंत्रियों को मिले विभाग
अजय भट्ट बने रक्षा व पयर्टन राज्य मंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्री परिषद में बड़ा फेरबदल किया गया् कुछ चेहरों को मंत्रिमंडल से बाहर किया गया तो कुछ नए चेहरों को जगह दी गई। पीएम मोदी ने अपने मंत्रीमंडल में 36 नए चेहरे शामिल किएण् इसके साथ ही सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वहीं आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया हैण् किस मंत्री को कौन सा विभाग और पोर्टफोलियो मिला नीचे दी गई लिस्ट में आप देख सकते हैं।

कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कुछ इस प्रकार है
किसे मिले कौन सा विभाग. कैबिनेट मंत्री

1 राज नाथ सिंह . रक्षा मंत्री
2 अमित शाह . गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
3 नितिन जयराम गडकरी . सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
4् निर्मला सीतारमण . वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
5 नरेंद्र सिंह तोमर . कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
6 डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर . विदेश मंत्री
7् अर्जुन मुंडा . जनजातीय मामलों के मंत्री
8् स्मृति जुबिन ईरानी . महिला एवं बाल विकास मंत्री
9् पीयूष गोयल . वाणिज्य और उद्योग मंत्रीए उपभोक्ता मामलेए खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्री
10् धर्मेंद्र प्रधान . शिक्षा मंत्रीए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
11 प्रल्हाद जोशी . संसदीय कार्य मंत्रीए कोयला मंत्रीए और खान मंत्री
12् नारायण तातू राणे . सूक्ष्मए लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
13 सर्बानंद सोनोवाल . बंदरगाहए जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रीए आयुष मंत्री
14् मुख्तार अब्बास नकवी . अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
15् वीरेंद्र कुमार . सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
16् गिरिराज सिंह . ग्रामीण विकास मंत्रीए और पंचायती राज मंत्री
17 ज्योतिरादित्य एमण् सिंधिया . नागरिक उड्डयन मंत्री
18् रामचंद्र प्रसाद सिंह . इस्पात मंत्री
19 अश्विनी वैष्णव . रेल मंत्रीए संचार मंत्रीए और इलेक्ट्रॉनिक्स.सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
20 पशुपति कुमार पारस . खाद्य प्रसंस्करणए उद्योग मंत्री
21 गजेन्द्र सिंह शेखावत . जल शक्ति मंत्री
22 किरण रिजिजू . कानून और न्याय मंत्री
23 राज कुमार सिंह . विद्युत मंत्रीए और ऊर्जा मंत्री
24 हरदीप सिंह पुरी . पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रीए और आवास और शहरी मामलों के मंत्री
25् मनसुख मंडाविया . स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रीए और रसायन और उर्वरक मंत्री
26् भूपेंद्र यादव . पर्यावरणए वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रीए और श्रम और रोजगार मंत्री
27 महेंद्र नाथ पाण्डेय . भारी उद्योग मंत्री
28् पुरुषोत्तम रूपाला . मत्स्य पालनए पशुपालन और डेयरी मंत्री
29् जीण् किशन रेड्डी . संस्कृति मंत्रीए पर्यटन मंत्रीए और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री
30् अनुराग सिंह ठाकुर . सूचना और प्रसारण मंत्रीए और युवा मामले और खेल मंत्री

राज्य मंत्रियों में किसको क्या मिला
1् राव इंद्रजीत सिंह . सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ;स्वतंत्र प्रभारद्धए योजना मंत्रालय और कारपोरेट कार्य मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार
2् जितेंद्र सिंह . विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ;स्वतंत्र प्रभारद्धए पृथ्वी विज्ञान ;स्वतंत्र प्रभारद्धए प्रधानमन्त्री कार्यालयए कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय परमाणु ऊर्जा मंत्रालयए अंतरिक्ष विभाग
3 श्रीपद नाईक . बंदरगाहए पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालयए पर्यटन मंत्रालय
4 प्रहलाद सिंह पटेल . जल शक्ति और खाद्य प्रसंकरण
5 अश्विनी कुमार चौबे . उपभोक्ता मामले विभागए उपभोक्ता मामलेए खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालयए पर्यावरणए वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
6 अर्जुन राम मेघवाल . संसदीय मामलोंए संस्कृत मंत्रालय
7 जनरल ;रिण्द्ध वीके सिंह . सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालयए नागरिक उड्डयन मंत्रालय
8् कृष्णा पाल . ऊर्जा और भारी उद्योग मंत्रालय
9् दानवे रावसाहेब दादाराव . रेलवेए कोयला एवं खनन मंत्रालय
10् रामदास अठावले . सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय
11् साध्वी निरंजन ज्योति . उपभोक्ता मामले विभागए उपभोक्ता मामलेए खाद्य और सार्वजनिक वितरणए ग्रामीण विकास मंत्रालय
12् संजीव कुमार बाल्यान . मत्स्यपालनए पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
13् नित्यानंद राय . गृह मंत्रालय
14् पंकज चौधरी . वित्त मंत्रालय
15 अनुप्रिया पटेल . वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
16 एस पी एस बघेल . विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
17 राजीव चंद्रशेखर . कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालयए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
18् शोभा करंदलाजे . कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
19 भानुप्रताप सिंह वर्मा . सूक्ष्मए लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय
20् दर्शन विक्रम जरदोश . रेलवेए कपड़ा मंत्रालय
21् वी मुरलीधरन . विदेश राज्य मंत्रीए संसदीय कार्य मंत्रालय
22 मीनाक्षी लेखी . संस्कृत मंत्रालय
23् सोम प्रकाश . वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
24 रेणुका सिंह सारुता . आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री
25 रामेश्वर तेली . पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और श्रम व रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री
25् कैलाश चौधरी . कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री
27 ए नारायणस्वामी . सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण
28् अन्नपूर्णा देवी . शिक्षा मंत्रालय
29 कौशल किशोर . आवास और शहरी विकास मंत्रालय
30 अजय भट्ट . रक्षा राज्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री
31 बी एल वर्मा . पूर्वोत्तर विकास और सहकारिता मंत्रालय
32् अजय कुमार . गृह राज्य मंत्री
33् चौहान देवुसिंह . संचार मंत्रालय में राज्यमंत्री
34् भगवंत खुबा . ऊर्जा मंत्रालयए रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
35 कपिल मोरेश्वर पाटिल . पंचायती राज्य मंत्रालय
36् प्रतिमा भौमिक . सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय
37 सुभाष सरकार . शिक्षा राज्य मंत्री
38 भागवत कृष्णराव कराड . वित्त राज्य मंत्री
39 राजकुमार रंजन सिंह . विदेश राज्य मंत्री
40् भारती पवार . स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय
41् बिश्वेश्वर टुडू . जनजातीय मामलों का मंत्रालयए जल शक्ति
42 शांतनु ठाकुर . मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्सए शिपिंग एंड वाटरवेज
43् एल मुरुगन . पशुपालनए डेयरी और मत्स्यपालन विभाग और आईबी मंत्रालय
44् मुंजापारा महेंद्रभाई . महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और आयुष
45् जॉन बार्ला . अल्प संख्यक मंत्रालय
46् निसिथ प्रमाणिक . गृह मंत्रालयए खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय

कई मंत्रियों को मिला प्रमोशन
इनके अलावा किरेन रिजिजूए राजकुमार सिंहए हरदीप सिंह पुरी और मनसुख भाई मांडविया ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इन चारों नेताओं को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया हैण् रिजिजू इससे पहले युवक कार्यक्रम और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार थे और सिंह पहले विद्युत मंत्रालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार थे जबकि पुरी आवासन तथा शहरी विकास और नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार थे मांडविया के पास बंदरगाह पोत और जलमार्ग परिवहन मंत्रालय के राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार था भाजपा महासचिव व राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य भूपेंद्र यादव ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। जिन राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया गया उनमें पुरुषोत्तम रूपालाए जी किशन रेड्डी और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं।् रूपाला इससे पहले कृषि राज्यमंत्री थे जबकि रेड्डी गृह राज्यमंत्री और ठाकुर वित्त राज्यमंत्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *