उत्तराखण्ड
7 अगस्त 2025
कैंची धाम मंदिर में उफान पर आई शिप्रा नदी
नैनीताल। प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर के पास बहने वाली शिप्रा नदी उफान पर बह रही है. भारी बारिश की वजह से मटमैला पानी बह रहा है. जिससे लोग खौफजदा हैं. पहले कई बार शिप्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है. इस बार भी नदी उफनाई हुई नजर आ रही है. वहीं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाबा नीम करौली के धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घट गई है.
कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट- पहले जहां एक दिन में 4 से 5 हजार श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच रहे थे, लेकिन बुधवार को हुई बारिश की वजह से गिने चुने लोग ही पहुंच रहे हैं. इससे कैंची धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर में पुजारी के अलावा कुछ ही लोग नजर आ रहे हैं. बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक सफर न करने की हिदायत दी है.
कैंची धाम में उफान पर बह रही शिप्रा नदीर- वहीं, कैंची धाम से बहने वाली शिप्रा नदी भी पूरे उफान पर बह रही है. शिप्रा नदी में मटमैला और मलबे से भरा पानी बह रहा है. हालांकि, अभी जलस्तर कम है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो बीते सालों की तरह ही शिप्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है. प्रशासन की टीम शिप्रा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं