उत्तराखण्ड
9 अप्रैल 2023
कैची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शनों को भारी भीड़
गरमपानी। विश्वप्रसिद्ध कैची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शनों के लिए हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। शुक्रवार शनिवार को व रविवार के अवकाश चलते हजारों से अधिक भक्त दर्शनों को पहुँच रहे है। सुबह से मंदिर के गेट में भक्त लाइन में खड़े हो जा रहे हैं। सप्ताहांत में यहां भक्तों की भयंकर भीड़ उमड़ रही है, जिसकी वजह से अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम लग रहा है। इन दिनों हजार से अधिक गाड़ियां और हजार श्रद्धालु यहां प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। हर वक्त सैकड़ों वाहन खड़े रहते हैं इस कारण इस रास्ते की पूरी यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है छुट्टी पर पहाड़ घूमने पहुंचे सैलानियों की आवाजाही से भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली और कैंची में वाहनों की लंबी कतार लगने से सैलानियों को तीन से चार घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। पार्किंग के अभाव और सड़क किनारे जगह-जगह खड़े वाहनों के चलते लगे जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। बहुत से सैलानियों को होटल और होम स्टे में कमरा नहीं मिलने के चलते बिना घूमे ही मायूस लौट गए। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सड़क से मंदिर के अंदर तक लंबी कतार लगी रही। सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम की समस्या बनी रही लेकिन पुलिस जाम खोलकर यातायात व्यवस्था करने में लगे रही।
