कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पाॅजिटिव

Spread the love

6 जनवरी 2022
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पाॅजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने भीषण रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले आए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सतपाल महाराज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके 20 लोगों के स्टाफ के सैंपल भी लिए गए हैं। साथ ही मिलने.जुलने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। बुधवार दोपहर सतपाल महाराज के गले में कुछ समस्या हुई थी जिसके बाद जांच करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सतपाल महाराज डालनवाला स्थित घर में आइसोलेट हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय भी कोरोना संक्रमित हो गए।

मंगलवार को पंकज पांडेय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उत्तराखंड में मामले बिल्कुल न्यूनतम चल रहे थे लेकिन एक ही हफ्ते में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ी है। बुधवार को 500 केस आने के बाद सरकार ने कोविड कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। 200 से ज्यादा मामले तो प्रदेश की राजधानी देहरादून में ही आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *