साइबर ठगों ने महिला के खाते से उडाये 99 हजार रूपये

कोरियर के नाम पर ऑनलाईन धोखाधड़ी कर 1 लाख रुपये ठगे

Spread the love

Uttarakhand
4 सितंबर 2023 नीरज ठाकुर
कोरियर के नाम पर ऑनलाईन धोखाधड़ी कर 1 लाख रुपये ठगे
काशीपुर | नगर में एक व्यक्ति से कोरियर के नाम पर ऑनलाईन धोखाधड़ी कर 1 लाख रुपये ठग लिये। गौतम नगर निवासी शम्भू पाण्डे पुत्र केदारनाथ पाण्डे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 04.06.2023 को दोपहर के लगभग 3 बजे उसके फोन पर कॉल आया कि आपका कोरियर आया है, वह आपको तभी मिलेगा जब आप कोरियर को अपडेट करवा लेंगे। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसके व्हाटसएप पर 1 लिंक भेजा और उस पर क्लिक करके 5 रुपये भेजने को बोला। शम्भू ने उस लिंक पर क्लिक करके 5 रुपये भेज दिये। किन्तु कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर बैंक से 1 लाख रुपये कटने का मैसेज आया। जबकि उसने कोई ऑनलाईन खरीदारी नहीं की थी। जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ऑनलाईन फर्जीवाड़ा हो गया है ।
शम्भू पाण्डे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *