इन्फ्लूएंजा के पांच और कोविड के 60 संदिग्ध मरीज मिले

कोरोना अपटेड – काशीपुर सहित जिले में आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2023
कोरोना अपटेड – काशीपुर सहित जिले में आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले
रुद्रपुर/देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल देखने को मिला है। आज यानी 19 अप्रैल की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 147 नए मरीज मिले हैं। जबकि, एक व्यक्ति ने कोरोना की वजह दम तोड़ा है।

वहीं जिले में बुधवार को आठ लोग और कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। जिले में कुल कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 14 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी 45 वर्षीय महिला, किच्छा निवासी 34 वर्षीय महिला और सितारगंज निवासी क्रमशः 25, 32 व 65 वर्षीय तीन महिलाएं संक्रमित मिलीं।
काशीपुर निवासी 36 वर्षीय युवक, किच्छा निवासी दो वर्षीय बालक और सितारगंज निवासी 46 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन औसतन 350 लोगों की सैंपलिंग हो रही है।

जिले में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने सावधानी बरतने की अपील की है। इसके तहत सुरक्षित दूरी समेत मास्क और सैनिटाइजर लगाने का सुझाव दिया जा रहा है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं. यहां 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में 29 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा चमोली में 2, चंपावत और हरिद्वार में 6-6 मरीज मिले हैं. वहीं, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उधर, उधम सिंह नगर 24 तो उत्तरकाशी में 1 मरीज है। अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कोई भी केस नहीं मिले हैं. इसके अलावा रुद्रप्रयाग ऐसा जिला है, जहां कोई एक्टिव मरीज नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *