देहरादून में कोविड का खतरा बढ़ा दो मरीज पॉजिटिव

कोरोना अपटेड – राज्य फूटा कोरोना बम एक साथ 366 मरीज

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 मार्च 2021
कोरोना अपटेड – राज्य फूटा कोरोना बम एक साथ 366 मरीज
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 366 नए मरीज मिले। इस साल एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले एक जनवरी को राज्य में 361 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 167 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 59, टिहरी में 54, नैनीताल में 31, यूएस नगर में 20, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में चार और उत्तरकाशी जिले में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

जिसमें काशीपुर में 4 लोगों संक्रमित पाये गये है। काशीपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ अमरजीत साहनी ने बतया कि शुक्रवार को काशीपुर के आवास विकास की एक 16 वर्षीय किशोरी,ं शनिवार को प्रकाश सिटी के 35 साल, थाना साबिक के 35 साल और साई विहार निवासी 32 साल के व्यक्ति संक्रमित पाये है। साहनी ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में रोजाना कोरोना के 300 टेस्ट किये जा रहे हैं। कोरोना ग्रस्त राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी को भी सर्दी.जुकामए बुखार और सांस लेने की परेशानी हो तो वह तुरंत राजकीय चिकित्सालय में सम्पर्क करें।

आप सभी से अनुरोध है कि होली का त्यौहार घर पर ही मनाये। सुखी रहे सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *