कोरोना अपटेड - सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं

कोरोना अपटेड – सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं

Spread the love

उत्तराखण्ड
21 दिसम्बर 2023
कोरोना अपटेड – सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं
दिल्ली। एक बार फिर से कोरोना ने देशभर में दहशत फैला दी है। आज कोरोना के 338 नए केसों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 2669 हो गई है। केरल में तीन मौतें भी दर्ज हुई हैं। केरल राज्य के बाद महाराष्ट्र और गोवा में नए वेरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हो चुकी है।

अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी सार्वजनिक स्थानों में मास्क भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क अनिवार्य कर दिया । उधर, गाजियाबाद में आठ महीनों बाद कोरोना की वापसी हुई। वहां एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

इससे पहले कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की थी। बैठक में मंडाविया ने सभी राज्य सरकारों से अलर्ट पर रहने और राजनीति को दूर रखने की सलाह दी थी। मंडाविया ने कहा था कि हर तीन महीने में अस्पतालों की मॉक ड्रिल कराई जाए, ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग हो और कोरोना के पॉजिटिव सेंपल केंद्र की लैब भेजे जाएं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं ये नए वेरिएंट जेएन.1 के तो नहीं हैं!

चंडीगढ़ में लोगों के लिए एडवाइजरी
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने सलाह दी है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों से जितना हो सकें, बचे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं। इसके अलावा अस्पतालों में तीमारदारों, डॉक्टरों और अस्पताल के अन्य स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सर्दी और जुखाम या मामूली वायरल पर भी डॉक्टरों को जरूर दिखाएं क्योंकि इससे बीमारी फैलने का खतरा कम से कम रहेगा। प्रशासन ने लोगों से घबराने के बजाय सरकार का सहयोग देने और अलर्ट पर रहने को कहा है।

हमरी पूरी टीम भी आप सभी से अपील करती है कि घबराने की बजाय सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करें, घर से निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करें।
स्वच्छ रहे स्वास्थ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *