कोरोना अपडेट - राज्य ने एक दिन में छूआ 100 का आंकड़ा

कोरोना अपडेट बढ़ते मामलों को देखते हुए इस जिले में मास्क लाना अनिवार्य

Spread the love

उत्तराखंड
27 जुलाई 2022

कोरोना अपडेट बढ़ते मामलों को देखते हुए इस जिले में मास्क लाना अनिवार्य
चंपावत | उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में राज्य के 10 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में बढ़ते मामलों के बीच जहां स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। तो वहीं चंपावत जिले में डीएम ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। राज्य में सावधानी बरतनी जरूरी हो गई है। लापरवाही भारी पड़ सकती है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत में 25 जुलाई को अकेले बाराकोट में कोविड 19 के सात नए मामले सामने आए थे। जिले में 16 कोरोना संक्रमितों को उनके घरों में ही आईसोलेट कर दिया गया है। कोविड केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही जिले में सामाजिक दूरी का पालन करना करना जरूरी होगा।वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में देहरादून में 137 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, पौड़ी गढ़वाल में 3, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी में 19, उधम सिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 13 कोरोना मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *