उत्तराखण्ड
29 जून 2021
कोरोना अपडेट – राज्य में 120 मामले पाॅजिटिव आये
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 120 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 339739 गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 2294 है, आज 280 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 324529 है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.52ः हो गयी है। 23250 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 5143813 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी तक 7092 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमें दून मेडिकल कॉलेज में 01 , एचएनबी अस्पताल से 01और एम्स ऋषिकेश में 01 की मृत्यु हुई है। म्यूकोर माइकोसिस के उत्तराखंड में 494 केस हो गए है जिनमे से 94 की मृत्यु हो गयी है और 94 डिस्चार्ज हो गए है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 02 कन्टेनमेंट जोन है। देहरादून में 01 और हरिद्वार में 01 है।