उत्तराखण्ड
14 नवम्बर 2020
कोरोना अपडेट – राज्य में 467 जिलें 6 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव
रूद्रपुर। त्योहारी सीजन पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश भर में कुल 467 मरीज सामने आए, इसके अलावा चार की मौत भी हुई है। शुक्रवार को 300 मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए। राज्य कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सर्वाधिक 151 मामले देहरादून जिले में सामने आए। इसके बाद हरिद्वार और पौड़ी में 54-54 मामले सामने आए, इसके अलावा चमोली और नैनीताल में भी 37- 37 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। रुद्रपुर तहसील कार्यालय में 35 कर्मचारियों की कोरोना की जांच हुई है। इसमें 6 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इसके बाद तहसील को एक सप्ताह के लिये बंद कर दिया है। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के आने पर रोक लगा दी है। इसके आदेश एसडीएम विशाल मिश्रा ने दे दिये हैं। वहीं तहसील में कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव आने से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से त्यौहारी सीजन में खासकर अहतियात बतरने की अपील की है। खासकर मास्क और सोशल डिस्टेंस के मानकों का ख्याल रखने को कहा गया है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।