उत्तराखण्ड
20 मार्च 2021
कोरोना अपडेट – राज्य में 99 जिले में 10 केस पाॅजिटिव
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। बीते 24 घंटे में नौ जिलों में 99 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगातार चैथे दिन एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 98228 हो गई है। वहीं, कोरोना के टीके की दोनों डोज लेने के बाद डोईवाला तहसील के एक 52 वर्षीय कर्मचारी की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बीते 10703 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 29 संक्रमित मरीज मिले हैं। नैनीताल जिले में 28, हरिद्वार में 23, ऊधमसिंह नगर में 10, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिले में दो-दो, अल्मोड़ा व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में नए संक्रमित मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। आज 69 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 94380 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 728 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।