देहरादून में कोविड का खतरा बढ़ा दो मरीज पॉजिटिव

कोरोना अपडेट – सावधान एक ही जगह एक साथ 76 केस, सील की जगह

Spread the love

उत्तराखण्ड
30 मार्च 2021
कोरोना अपडेट – सावधान एक ही जगह एक साथ 76 केस, सील की जगह
हरिद्वार। एक ही जगह इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने होटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ताज होटल में कोरोना के 76 मामले सामने आए हैं। होटल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद होटल ने फिलहाल पर्यटकों की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। सूत्रों की मानें तो सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं। गौरतलब है कि ताज होटल में कुछ दिन पहले कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिये थे, जिसके बाद कर्मियों में वायरस की पुष्टि हो गई है। कोरोना संक्रमित स्टाफ को आइसोलेट किया जा चुका है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने बताया कि होटल स्टाफ में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद होटल को सेनेटाइज करने के लिए बंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *