कोरोना अपटेड - सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं

कोरोना अपडेट – स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी

Spread the love
सचिन सक्सेना

उत्तर प्रदेश
14 अप्रैल 2022
कोरोना अपडेट – स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी
नोएडा। स्कूली छात्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन दिन में कोरोना से 32 छात्र और शिक्षक के रूप में नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप के मरीज नहीं मिले हैं। डॉक्टर ने बताया कि जिले में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गई है। नोएडा के कुछ स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ कक्षाएं ऑनलाइन शुरू की गई है जबकि कुछ कक्षाएं प्रत्यक्ष रूप से संचालित की जा रही है हालांकि, अभिभावकों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद करने की मांग की है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी एडवाइजरी में कहा कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने पत्र में कहा है कि अगर स्कूल के प्रबंधक कोरोना के मामले को छुपाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *