कोरोना – अब सैनिटाइजर होने पर ही दिल्ली में प्रवेश

Spread the love

दिल्ली
13 मार्च 2020
कोरोना – अब सैनिटाइजर होने पर ही दिल्ली में प्रवेश
दिल्ली। केन्द्र व दिल्ली सरकार कोरोना को लेकर काफी सख्त दिखाई दे रही है। उन्होने दूसरे राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाली बसों को अब रोज कीटाणु मुक्त बनाने के लिए होने वाली सफाई (कीटाणु नाशक से) का प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान समेत सभी निकटवर्ती प्रदेशों को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है। इससे दिल्ली में प्रवेश करने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकेगा। बगैर प्रमाण पत्र के प्रवेश करने वाली बसों की जांच के लिए विभागीय टीमें औचक निरीक्षण करेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली में निकटवर्ती राज्यों से रोज 2500-3000 बसों का आवागमन होता है। परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त अनिल बंका के मुताबिक, इस संबंध में दूसरे राज्यों को आदेश दे दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि कीटाणु नाशक से सफाई के बाद ही बसों को रवाना किया जाए। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह की रोज सफाई के लिए राज्यों को प्रमाण पत्र भी देना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो कि बगैर सफाई कोई भी बस दिल्ली में प्रवेश नहीं कर रही है। इन बसों पर निगरानी रखने के लिए परिवहन विभाग की टीमें भी मुस्तैद कर दी गई हैं परिवहन विभाग की ओर से सभी स्कूल बस संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि कीटाणु नाशक (सैनिटाइजर) से बसों की सफाई के बाद ही उन्हें संचालित करें। संक्रमण की आशंका न रहे, इसलिए बस संचालकों के साथ-साथ सभी वाणिज्यिक वाहन मालिकों और ऑपरेटर को भी इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *