30 दिसम्बर 2020
कोरोना संक्रमित किशोरी को सार्वजनिक स्थल पर आवाजाही पड़ोसियों ने किया हंगामा
नैनीताल । शहर के सात नंबर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित किशोरी को सार्वजनिक स्थल पर आवाजाही करते देख पड़ोसियों ने हंगामा कर दिया। किशोरी के परिजनों और पड़ोसियों में काफी देर तक तनातनी चलती रही। किशोरी को सूखाताल स्थित केएमवीएन के टीआरसी में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजने को लेकर सहमति जताने पर ही पड़ोसी शांत हुए। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों शहर के एक स्कूल की छात्रा की कोरोना जांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उसके संपर्क में आई अन्य छात्राओं की जांच कराने पर सात नंबर क्षेत्र की किशोरी भी संक्रमित मिली। चिकित्सकों ने किशोरी को होम आइसोलेट करने के साथ ही परिजनों को भी जाच कराने की सलाह दी। परिजनों ने किशोरी को क्षेत्र में ही रिश्तेदार के खाली पड़े घर में आइसोलेट कर दिया। मंगलवार देर शाम परिजन भी वहीं शिफ्ट हो गए। किशोरी और परिजन सार्वजनिक स्थल में आवाजाही करने लगे। ऐसे में पड़ोसी भड़क उठे। उन्होंने किशोरी को टीआरसी में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजने की बात कही। परिजनों के राजी होने पर पड़ोसी शांत हुए।