उत्तर प्रदेश
8 अप्रैल 2021
कोविड टेस्ट बिना बसों और ट्रेन में सफर नहीं
मेरठ । यात्रियों को बस और ट्रेन में सफर करने से पहले अब अपना कोविड टेस्ट कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें बसों और ट्रेनों में प्रवेश दिया जाएगा। यह सूचना मेरठ के तीनों बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर जारी कर दी गई है। मेरठ से उत्तराखंड भेजी गई 17 बसों को नारसन बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया था। इन बसों में सवार यात्रियों के पास उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नहीं थी जिसके चलते उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया गया। बुधवार को सुबह से ही भैंसाली बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी यात्रियों को सूचित किया गया कि यदि वह उत्तराखंड और दिल्ली राज्य में प्रवेश करना चाहते हैं तो कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। उत्तराखंड और दिल्ली की बसों में बिना कोविड-19 किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जानकारी के अभाव में बस यात्री
उत्तराखंड जाने वाली बसों में कोविड टेस्ट होने की अनिवार्यता की जानकारी यात्रियों को ना होने के चलते उन्हें बस अड्डे पर भटकना पड़ रहा है। बुधवार को यात्री उत्तराखंड जाने के लिए बस अड्डे पहुंचे तो परिचालकों ने कोविड-19 जांच रिपोर्ट मांग ली, लेकिन अधिकतर को इसकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में यात्रियों को बसों में प्रवेश नहीं दिया गया।