उत्तराखण्ड
14 अगस्त 2021
क्या, ऑनलाइन पिज्जा पड़ा 84 हजार का
रुद्रपुर। आजकल देश में ऑनलाइन चलन जिस तरह बढ़ रहा है उसकी तरह ठगों का नेटवर्क भी सक्रिय हो रहा है आज कल युवक-युवती हो या बच्चे सबको पिज्जा पसंद है। लेकिन आपने 84 हजार के पिज्जा के बारे में नहीं सुना होगा। यहां एक युवक को पिज्जा का ऑनलाइन ऑर्डर करना भारी पड़ गया। साईबर ठगों ने युवक को पिज्जा के नाम पर 84 हजार की चपत लगा दी। ऐसा ही हुआ है रुद्रपुर की मलिक कॉलोनी निवासी रवि ग्रोवर के साथ। रवि ने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल से डिलीवरी एप को सर्च किया था। वहां उनको कुछ कस्टमर केयर नंबर दिखाई दिए। नंबर 18002081234 पर उन्होंने कॉल किया और पिज्जा के संबंध में ऑर्डर दिया। इन नंबरों पर कॉल करने के बाद उनको एनी डेस्क नाम के एप को डाउनलोड करने को कहा गया। एप डाउनलोड करने के बाद रवि के पास उसी से संबंधित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का फोन आया और उसने एप से पांच रुपये का ट्रांजेक्शन करने को कहा ताकि पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं इसका पता चल सके। जैसा बताया गया था रवि ग्रोवर से वैसा ही किया लेकिन उसके बाद रवि के पंजाब एंड सिंध बैंक खाते से 5 ट्रांजेक्शन बैक टू बैक हुए और कुल 84888 रुपये डेबिट हो गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि अगर आप भी गुगल का उपयोग करते है तो सावधानी से करें। क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।