नगर से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

खत्म हुआ वर्षो पुराना काशीपुर डिपो अब रामनगर डिपो में मर्ज हुआ

Spread the love
Mr. Neeraj Thakur
नीरज ठाकुर

उत्तराखण्ड
5 अप्रैल 2022
खत्म हुआ वर्षो पुराना काशीपुर डिपो अब रामनगर डिपो में मर्ज हुआ
काशीपुर। राज्य में का सबसे पुराना डिपो अब राज्य के नये डिपो रामनगर में समायोजित हो गया है। काशीपुर डिपेा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नारायण तिवारी जी द्वारा नगर में दिया गया था। जो अब रामनगर डिपों में समायोजित हो गया है। जिसके आदेश मुख्यालय द्वारा जारी कर दिये गये है। अब काशीपुर डिपो का समस्त स्टाफ व बसें रामनगर डिपो में समायोजित हो जायेगी। आदेश में कहा गया है कि बसों का संचालन अब रामनगर डिपो के नाम से होगा।

आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम में वर्तमान संचालन व्यवस्था को सुगत एवं सुद्ढ बनाने की दृष्टिगत एवं कम मैनपॉवर में निगम संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर प्रशासनिक खर्चाे को कम करने के उद्देश्य से काशीपुर डिपो को रामनगर डिपो की कार्यशाला व स्टाफ को मर्ज (विलय)/एकीकरण करने का निर्णय मुख्यालय स्तर पर लिया गया है। अब से बसों का संचालन रामनगर डिपो से होगा। आदेश के साथ बसों का संचालन भी दिया गया है।


जैसे – रामनगर-काशीपुर-लखनऊ वापसी में लखनऊ-काशीपुर-रामनगर, रामनगर-बाजपुर-काशीपुर-चण्डीगढ़, रामनगर-काशीपुर-आगरा, रामनगर-काशीपुर-टनकपुर, रामनगर-काशीपुर-बरेली, रामनगर-काशीपुर-मेरठ आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *