खरीद-फरोख्त में तीन महिलाओं समेत गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार

खरीद-फरोख्त में तीन महिलाओं समेत गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 मार्च 2022
खरीद-फरोख्त में तीन महिलाओं समेत गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार
बाजपुर/रूद्रपुर। उत्तराखण्ड के अलग-अलग जगह लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर हे लोगों को गिरफतार किया। हरियाणा के लोग अपने घर का वंश बढ़ाने के लिए उत्तराखंड से युवतियों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। लेकिन लड़की की सूझ-बूझ से पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग नकदी लेकर फरार होने में सफल रहे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली कि एक युवती को 80 हजार रुपये में बेचा गया है। मंगलवार की देर शाम उसे बाजपुर से लेकर जाएंगे। जिसके बाद टीम रेलवे स्टेशन रोड पर घेराबंदी कर युवती के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर में एक युवक बाइक से उसे साथ लाया। इसी बीच वहां पहले से दो कारों में मौजूद लोग भी उसके आसपास आने लगे। सुवती ने जैसे ही इशारा किया कि पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर दो लोग विकासनगर निकट कोयला प्लेटफार्म काशीपुर निवासी , मोहल्ला राजीवनगर और बाजपुर निवासी भागने में सफल रहे, जबकि तीन महिला सहित आठ लोगों को पुलिस ने धर लिया। उनके पास से मिली एक बाइक और कार को सीज किया गया है। बसंती आर्य ने बताया कि सोनम को लक्ष्मी नाम की महिला ने फोन पर बताया कि हरियाणा से लड़के वाले तेरी शादी के लिए आ रहे हैं। यदि मना किया तो बच्चे सहित जान से मार देंगे। आरोपितों पर विभिन्न धाराओं एफआईआर संख्या-428/2021 यूएस/279/337/353/370 में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 6215 रुपये व छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। बुधवार को सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *