उत्तराखण्ड
6 फरवरी 2024
खाटूश्याम के लिए बस सेवा शुरू
हल्द्वानी। कुमांऊ से हर महीने खाटूश्याम मंदिर के दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त जाते हैं। इसलिए लंबे समय से हल्द्वानी से खाटूश्याम के लिए बस चलाने की मांग भी की जा रह थी। सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस सेवा की शुरुआत की। काठगोदाम डिपो ने खाटूश्याम के लिए बस सेवा शुरू की है। बस को मंडलीय महाप्रबंधक संचालन पूजा जोशी, काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल, सहायक महाप्रबंधक हल्द्वानी एसएस बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक मनोज दुर्गापाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एआरएम आलोक बनवाल ने बताया कि बस प्रतिदिन दोपहर एक बजे हल्द्वानी बस अड्डे से रवाना होगी और शाम तीन बजे वहां से हल्द्वानी को आएगी। उन्होंने बताया कि 653 किलोमीटर दूरी के लिए 810 किराया तय किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ केंद्र प्रभारी महेंद्र कुमार, डीएम जोशी, आन सिंह जीना, कमल पपनै आदि मौजूद रहे।