उत्तराखण्ड
27 जनवरी 2020
खाली प्लाट पर बच्चे का शव मिला
काशीपुर। ढकिया गुलाबों में प्लाट पर एक मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम ढकिया गुलाबों में दो बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक एक बच्चा खेलते-खेलते गायब हो गया जबकि दूसरा बच्चा अपने घर पहुंच गया। कुछ देर बाद जब बच्चा घर न पहुंचा तो घर वालों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी काफी तलाश करने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। जबकि सुबह को बच्चे का शव घर से लगभग कुछ मीटर की दूरी पर खाली पड़े प्लाट में मिला। पुलिस देर रात तक छानबीन करती रही लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला जबकि सुबह को उसका शव पास के ही प्लाट से बरामद हो गया। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।