खुलासा - पश्चिम बंगाल में बैठ चलती थी सैक्स रैकेट

खुलासा – पश्चिम बंगाल में बैठ चलती थी सैक्स रैकेट

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 मई 2023
खुलासा – पश्चिम बंगाल में बैठ चलती थी सैक्स रैकेट
हल्द्वानी। हजारों किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल में बैठ एक महिला के शातिर दिमाग की प्लानिंग को जानकर पुलिस भी दंग रह गई। दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य राज्यों में पर्यटक स्थलों सेक्स रैकेट के जाल की पूरी कहानी ने पुलिस भी हैरान हो गई। मानव तस्करी सहित अन्य मामलों पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

14 मई को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी को बड़ी कामयाबी मिली थी। पुलिस ने एक देह व्यापार के गिरोह को पकड़ा था । सूचना मिली की बंगाल में सरकारी कार्य में बाधा और नाबालिग युवती का अपहरण कर्ता की लोकेशन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की है जिसके बाद निरीक्षक ललिता पांडे अपनी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची और पीड़िता किशोरी को अभियुक्त बंगाल निवासी रज्जक पाइप के कब्जे से सकुशल रेस्क्यू किया। जानकारी जुटाने और मकान मालिक से पूछताछ करने पर 7. 8 लोगों द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट की गई और अभियुक्तों को छुड़ाने की कोशिश हुई।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस पूरे मामले को सामने लाने के लिए गहन जॉच एवं मारपीट एवं सैक्स रैकैट में संलिप्त सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर मालूम हुआ कि रज्जक द्वारा नाबालिका व एक अन्य महिला को तानिया के पास बंगाल से नौकरी के नाम पर हल्द्वानी लाया गया है।

मानव तस्करी की सरगना तान्या शेख आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मानव तस्करी के धंधे में शहर के तीन होटलों की संलिप्तता मिली है, जबकि तान्या शेख सहित तीन महिलाएं और तीन पुरुष इस धंधे में शामिल रहे हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने मानव तस्करी गिरोह का खुलासा किया। बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी तान्या शेख कुमाऊं में बैठकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। इसके लिए तान्या ने हल्द्वानी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और काशीपुर के छोटे होटल संचालकों को अपनी गैंग में शामिल किया था, ताकि जिससे आम लोगों और पुलिस को उन पर शक न हो।
पुलिस के मुताबिक तान्या शेख ने हल्द्वानी में एक स्पा सेंटर में काम कर अपना नेटवर्क बनाना शुरू किया। कुछ ही साल में उसके संपर्क हल्द्वानी व रुद्रपुर के बड़े-बड़े रसूखदारों के साथ बन गए। इसके बाद तान्या पश्चिम बंगाल से नाबालिग लड़कियों की सप्लाई का धंधा जमा लिया। अब तान्या वेबसाइट से पूरा नेटवर्क चलाती है, जिससे उसके फंसने के चांस कम हो।

सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल
सूर्यवंशम टाइम्स न्यूज पोर्टल
पर विज्ञापन देकर लाभ उठायें
सम्पर्क करे – 7037821378 पर

सूर्यवंशम टाइम्स
काशीपुर व हरिद्वार से प्रकाशित समाचार पत्र
सरकार द्वारा विज्ञापन मान्यता प्राप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *