कॉर्बेट पार्क मई में पर्यटकों के लिए पूरा पैक हुआ

खुशखबरी – कार्बेट पार्क अब नाइट स्टे के लिए खुला

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 अक्टूबर 2021
खुशखबरी – कार्बेट पार्क अब नाइट स्टे के लिए खुला
रामनगर । राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है यही हां कार्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने पर्यटकों के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी एक माह पहले नाइट स्टे खोल दिया है। जबकि ढिकाला पर्यटन जोन में नाइट स्टे 15 नवंबर से ही खुलेगा। अभी खुलने वाले नाइट स्टे के लिए पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग बुधवार से करा सकते हैं। पर्यटक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कार्बेटऑनलाइन.यूके.जीओवी. इन पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। कार्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन कोविड की वजह से एक मई से बंद था। जो केवल दो दिन 29 व 30 जून को खुला। इसके बाद नियमानुसार बरसात की वजह से बिजरानी जोन व ढिकाला पर्यटन जोन 15 नवंबर तक के लिए बंद हो गया था। इसी के साथ ही कार्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोन में पर्यटकों के लिए नाइट स्टे भी बंद हो गया था। चूंकि 15 अक्टूबर से बिजरानी पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खोला जाना है। इसी के साथ पार्क प्रशासन ने पर्यटन कारोबारियों की मांग पर बिजरानी, झिरना व ढेला में स्थित वन विश्राम गृह को भी नाइट स्टे के लिए खोल दिया है। जबकि ढिकाला पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा पर्यटकों को 15 नवंबर से मिल पाएगी। पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बिजरानी, झिरना व ढेला पर्यटन जोन में डे विजिट व नाइट स्टे 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हो सकेगी। इसके बाद की बुकिंग के लिए वेबसाइट बाद में खोली जाएगी। पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि पर्यटकों के लिए नाइट स्टे की तैयारी की जा चुकी है। अभी तीन जोन में ही नाइट स्टे खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *