खेल महाकुम्भ में 04 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक

खेल महाकुम्भ में 04 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक

Spread the love

उत्तराखण्ड
30 सितम्बर 2024
खेल महाकुम्भ में 04 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक
रुद्रपुर। खेल महाकुम्भ में 04 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक न्याय पंचायत स्तर, 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक ब्लांक स्तर व 16 नवम्बर से 10 जनवरी तक जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खेलों के सफलता पूर्वक आयोजन कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर के सभी संयोजक खेल मैदान व तिथिवार रोस्टर बनाकर दें ताकि सभी खेल मैदानों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे तिथिवार खेल मैदानों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायेगें, इसी प्रकार जल संस्थान द्वारा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्तर पर गठित खेल समितियों को निर्धारित समयानुसार खेलों का आयोजन कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सभी स्तरों पर खेल के शुभारम्भ व समापन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों का अवश्य आमंत्रित किया जाये। उन्होने खेल महाकुम्भ का क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों को पोस्टर, वैनर के माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये तथा प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को प्रार्थना सभा में खेल महाकुम्भ की जानकारियां दी जाये ताकि अधिक से अधिक बच्चें विभिन्न आयु वर्ग के खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें। उन्होने सम्बन्धितो को पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ ही पर्याप्त तकनीकि स्टाफ, निर्णायको की तैनाती करने के साथ ही पारदर्शिता से निष्पक्ष खेल प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बच्चों के लिए विभिन्न स्तर पर जलपान, अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी तथा जनपद स्तर पर खिलाड़ियों के लिए शुद्ध व ताजा भोजन, पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिये।
जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा.र.दल विभाग द्वारा खेल, शिक्षा एवं पंचायतीराज के सहयोग से खेल महाकुम्भ 2024 का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओ एवं दिव्यांगों को खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजवानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने, प्रतिभा खिलाड़ियों को चिन्हित करने, राज्य के युवाओं को इलैक्ट्रानिकी संस्कृति से प्ले ग्राउंड संस्कृति की ओर आकर्षित करने के साथ ही न्याय पंचायत, विकास खण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना खेल महाकुम्भ का उद्देश्य है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी बताया कि खेल महाकुम्भ में उत्तराखण्ड राज्य का स्थाई निवासी खिलाड़ी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने बताया कि खेल महाकुम्भ में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-20, अंडर-23 आयु वर्ग व दिव्यांग वर्ग में 14 से 23 आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने ने बताया कि खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर 04 खेल विद्याएं आयोजित होगीं जबकि जनपद स्तर पर कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबाल, बैडमिन्टन, फुटबाल, टेबिल-टेनिस, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल, बॉस्केटबाल, कराटे, हॉकी, मुर्गा झपट, एवं मलखम्ब कुल 16 खेल विद्याएं आयोजित होगीं। उन्होने कहा कि विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ ही नकद पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। उन्होने बताया कि खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑफ लाईन के साथ ही ऑन लाईन के माध्यम से किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान तरूण शर्मा, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह ताकुली, खेल समन्वयक माध्यमिक केसव सिंह, बेसिक सुभाष चन्द्र, सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *