उत्तराखण्ड
19 अप्रैल 2020
गंगा तटीय क्षेत्र की गुफा में छिपे छह विदेशी मिले
ऋषिकेश। देहरादून जिले के ऋषिकेश में गुप्तचर विभाग को सूचना मिली कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में कुछ विदेशी गंगा के तटीय इलाकों में पत्थरों के बीच बनी गुफाओं में रह रहे हैं। इसके बाद शनिवार को गुप्तचर इकाई और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और गंगा तटीय क्षेत्र में बड़े-बड़े पत्थरों के बीच बनी गुफाओं में रह रहे छह विदेशी नागरिकों को ढूंढ निकाला। इन विदेशियों में यूक्रेन निवासी महिला तुर्की नागरिक ओलह संदेतस्कयी, यूक्रेन की महिला ओक्साना क्रवचुक, तुर्की की महिला मर्वे तुरहन, यूएसए का नागरिक माइकल रफाएल फाल्कन, फ्रांसीसी नागरिक लाडिसल्स लुकास पत्रिस और एक नेपाली नागरिक विष्णु गिरी शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह इससे पहले मुनिकीरेती क्षेत्र में किसी होटल में रह रहे थे, लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया कि उनके पैसे खत्म हो गए। इसके चलते वो सभी होटल छोड़कर यहां गुफाओं में आ गए थे और यहीं रहने लगे। पुलिस ने सभी नागरिकों की चिकित्सा जांच के बाद उन्हें स्वर्गाश्रम के लक्ष्मी नारायण मंदिर में क्वारंटाइन कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित दूतावासों को सूचना भेज दी गई है। आपको बता दें कि पासपोर्ट के मुताबिक यह सभी लोग फरवरी से दिसंबर 2019 के बीच भारत आए थे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें