गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा प्राइवेट बस गहरी खाई में गिरी

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा प्राइवेट बस गहरी खाई में गिरी

Spread the love

उत्तराखंड
20 अगस्त 2023
गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा प्राइवेट बस गहरी खाई में गिरी
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. रविवार को गंगनानी के निकट एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 35 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 27 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि है, जबकि एक यात्री अभी भी लापता है. मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. सीएम धामी ने घटना पर शोक जताया है.
ज्यादा जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के भावनगर के तीर्थया​त्रियों से भरी बस संख्या UK07PA-8585 गहरी खाई में जा गिरी. घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे की है. हादसा तब हुआ जब बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालना शुरू किया.
इस दौरान घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ घायलों का रेस्क्यू करना शुरू किया. हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 27 घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक यात्री अभी भी लापता है, खोजबीन जारी है. घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 7500337269/1374-222722, 222426 जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *