सचिन सक्सेना
उत्तर प्रदेश
6 फरवरी 2023
गाजियाबाद न्यूज – लकड़ी के गोदाम में भीषण आग
गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में सोमवार सुबह लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के चार फायर टेंडरों ने पहुंचकर आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपए कीमत की लकड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित शक्तिखंड-तीन में लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तुरंत चार फायर टेंडर रवाना किए गए। फायर फाइटर्स ने तीन तरफ से आग पर पानी की बौछार की। आग की लपटें लगातार बराबर वाले लकड़ी गोदाम की तरफ बढ़ रही थीं। इसलिए फायर फाइटर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती दूसरे गोदाम तक आग को पहुंचने से रोकना था। इसमें थोड़ा मुश्किल आई, लेकिन दूसरे गोदाम को सुरक्षित बचा लिया गया। सीएफओ ने बताया कि इस अग्निकांड में फिलहाल किसी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।