उत्तर प्रदेश
6 जनवरी 2023
गाजियाबाद ब्रेकिंग – रैपिड ट्रेन का स्लो स्पीड ट्रायल किया गया
गाजियाबाद। देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम ने रैपिड रेल ट्रायल को अतिम दौर में पहुंचा दिया है. मंगलवार को रैपिड ट्रेन का स्लो स्पीड ट्रायल किया गया, जिसे ड्रेन के जरिए तस्वीरों में कैद किया गया. ये ट्रायल रन मुख्य ट्रैक पर दुहाई डिपो से निर्माणाधीन गाजियाबाद स्टेशन के समीप तक किया गया. ट्रैक और ट्रैकशन के परीक्षण की प्रक्रिया के दौरान ट्रेन को दुहाई स्टेशन से चलाकर गुलधर स्टेशन पर ले जाया गया, जिसमें ट्रेन की रफ्तार पांच किमी प्रतिघंटा रखी गई. देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत मार्च से होने जा रही है. साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई के 17 किलोमीटर पर रैपिड रेल 160ाउ प्रति घंटे से रफ्तार भरती नजर आएगी. वहीं, जून 2025 से रैपिड रेल के ज़रिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक का सफर 50 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.