उत्तराखण्ड
14 दिसम्बर 2020
गुलदार से भिड़े दूधिया, पंजे से हुए घायल
जसपुर। नगर में गुलदार का आतंक बना हुआ है अब तक गुलदार द्वारा राहगीरों पर झपट्टा मारकर घायल करने की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन विगत नादेही चीनी मिल ने ग्राम तीरथ के नाम से पतरामपुर में गुरुद्वारे से आगे गन्ना सेंटर बनाया हुआ है। सेंटर पर रोजाना गन्ना एकत्र हो रहा है। इस पर 55 वर्षीय अनिल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। बताते हैं कि शनिवार रात अनिल शर्मा सेंटर से तौल बंद कराकर जसपुर आ रहे थे। गुरुद्वारे के पास पीछे से बाइक सवार दूधिये ने उन्हें क्रॉस किया। इस दौरान गन्ने के खेत से निकला गुलदार सड़क पार कर रहा था। तभी दूधिये की केन गुलदार के मुंह पर लग गई। इससे पहले गुलदार संभल पाता, तभी अनिल शर्मा की बाइक भी गुलदार से भिड़ गई। गुलदार को देखकर अनिल शर्मा घबरा गए।
जबकि हड़बड़ाहट में उठा गुलदार अनिल शर्मा के हाथ पर पंजा मारकर खेतों में छुप गया। शोर मचाने पर आये ग्रामीणों ने उन्हें उठाया और एक निजी अस्पताल में उपचार कराकर घर भेज दिया। गुलदार की आमद की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। रेंजर आनंद रावत ने बताया कि गुरुद्वारे के एक सौ मीटर के दायरे में गुलदार के घूमने की सूचना पर पिंजरा लगाया जाएगा। वहीं गुलदार की आमद से ग्रमीणों में दहशत है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।