उत्तराखण्ड
3 मार्च 2025
गैस एंजेसी के सामने खड़े ट्रक में लगी आग
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में गैस एंजेसी के एक ट्रक में आग लग गई. आग की सूचना ने तब दहशत और भी ज्यादा बढ़ा दी जब पता चला कि ट्रक में गैस सिलेंडर भी हैं. ट्रक चालक और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग का विकराल रूप से लोग भी घबराने लगे. इसके बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैस गोदाम रोड कमलुवागांजा में गैस एंजेसी के सामने खड़े ट्रक में आग लग गई. ट्रक में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे. इससे कुछ देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरा का माहौल है. लेकिन राहत की बात थी कि सिलेंडर खाली थे. ट्रक चालक और लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन आग की तेज लपटों के आगे लोग भी असफल साबित हुए.
वहीं, कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ियां भी सूचना पर मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कुछ देर की मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक और सिलेंडर को काफी नुकसान हो चुका था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक के अंदर अगर गैस से भरे सिलेंडर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.