गैस सिलेंडर व एसी का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

गैस सिलेंडर व एसी का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 नवम्बर 2024
गैस सिलेंडर व एसी का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे
रुड़की। हरिद्वार के रुड़की शहर में एक मकान के अंदर आग लग गई. आग की आंच गैस सिलेंडर तक पहुंची. कुछ देर बाद आग लगने से सिलेंडर फट गया. जिससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं जिस घर में सिलेंडर रखे थे, वह घर गैस एजेंसी के मालिक का है. अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देवभूमि गैस एजेंसी मालिक का घर है. गुरुवार को घर के सदस्य शादी समारोह के लिए बाहर गए हुए थे. जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान घर पर एक महिला और तीन बच्चे मौजूद थे. इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई. आग धीरे-धीरे घर में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. वहीं घर में मौजूद महिला और बच्चों को बचाने के लिए देशबंधु गुप्ता, शाहनवाज और शहजाद ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें बाहर निकाला. लेकिन तीनों आग में बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए. इसके बाद गैंस सिलेंडर अचानक से फट गया. सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया. धमाके के साथ ही आग की लपटें भी तेजी से उठने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. साथ ही तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. सूचना मिलने पर तत्काल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच एक और धमाका हुआ. बताया जा रहा है कि यह धमाका एसी का कंप्रेसर फटने से हुआ.

इस धमाके की आवाज से दमकल विभाग की टीम और लोगों में भगदड़ मच गई. जिसके बाद टीम ने जान जोखिम में डालकर घर के अंदर रखे अन्य दो सिलेंडरों को बाहर निकाला. इसके बाद दमकल कर्मियों और अन्य लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. हालांकि जिस कमरे में आग लगी, उसी कमरे का पूरा सामान जलकर राख हो गया है. दमकल विभाग की टीम नुकसान का आकलन लगाने में जुटी हुई है.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मकान में एसी का कंप्रेसर फटा है. जबकि एक फटा हुआ सिलेंडर मिला है. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *