कूड़ा उठान बना मुसीबत कर्मचारियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी

गोली चलने की आवाज सुनते ही पॉश इलाके में सनसनी

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 अप्रैल 2021
गोली चलने की आवाज सुनते ही पॉश इलाके में सनसनी
काशीपुर। नगर के कटोराताल चैकी क्षेत्र के जसपुर खुर्द इलाके में फूड स्टाल के ठेले पर शराब के नशे में चूर कार सवार चार बदमाशों ने जमकर मारपीट की। घटना के वक्त बीचबचाव करने को दुकान पर मौजूद दो अन्य युवकों से भी मारपीट की गई। वहीं, इन दोनों के कार पर फायरिग भी की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोलीकांड की इस घटना में कार सवार बच गए लेकिन गाड़ी का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही पॉश इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस को घटना की भनक लगने पर उसने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेते हुए तहरीर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। ग्राम बैलजुड़ी थाना कुंडा निवासी हरसिमरन सिंह पुत्र लखविदर सिंह ने बताया कि गत सोमवार रात लगभग आठ बजे वह साहनी रिसॉर्ट के बाहर ठेले पर चिकन खा रहा था। इसी दौरान आइ 20 कार में सवार चार लोग वहां आए और राइफल की बट से ठेले वाले के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों में से एक ने विनीत नामक ठेले वाले के कमर पर तमंचा सटा दिया। समीप खड़े लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। जब वह गिरीताल रोड से होते हुए वापस घर जा रहा था तो इसी दौरान पीछा करते हुए बदमाशों ने राइफल से एक के बाद एक दो फायरिग की।

गोलीकांड की घटना में कार सवार दोनों युवक बच गए जबकि गाड़ी का शीशा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना के समय शिकायतकर्ता के साथ चैती मंदिर के समीप निवासी उसका दोस्त लेखराज गोला भी कार में बैठा था। तहरीर के आधार पर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बदमाशों में से एक की शिनाख्त कर दी है उसने साफ किया कि सामने आने पर वह सभी बदमाशों को पहचान लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *