उत्तराखण्ड
4 मार्च 2023
घरेलू गैस सिलेंडर के बेतहाशा दामों की बढ़ोतरी पर पूतला फूंका
काशीपुर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज बढ़ती महंगाई एवं घरेलू गैस सिलेंडर के बेतहाशा दामों पर बढ़ोतरी को लेकर मेन चौराहे पर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एक समूह के रूप में इकट्ठे हुए तथा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल रमनदीप ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। जहां पहले कांग्रेस की सरकार में घरेलू गैस की कीमत 400 सिलेंडर होती थी आज वह बढ़कर 1150 हो चुकी है और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000 पार कर गई है और सब्सिडी भी पूरी तरीके से बंद हो चुकी है। भाजपा सरकार से आम जनता तंग हो चुकी है।युवा कांग्रेस नेता चेतन अरोरा ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है और हमारे देश के मुखिया चौन की बंसी बजा रहे हैं उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ चुका है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओ से वादा किया था कि वह देश की महिलाओं को चूल्हा फुकने से आजादी दिलाएंगे, लेकिन आज महिलाएं गैस महंगी होने की वजह से फिर से चूल्हा फुकने को मजबूर हो गई हैं। वसीम अकरम ने कहा कि सिलेण्डर महंगा होने की वजह से केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना भी फेल हो चुकी है और गरीबों के घरों में गैस सिलेंडर शोपीस बनकर रह गए हैं । उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से मांग करे की गैस सिलेंडर के दामों की में जो वृद्धि की गई है उसको तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में महानगर कांग्रेस अध्य्क्ष संदीप सहगल, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, अलका पाल,हरीश कुमार सिंह, प्रभात साहनी, शशांक सिंह, वसीम अकरम,आशीष अरोरा,रियासत सैफी,रिजवान चौधरी,अरुण चौहान एन सी बाबा,सारिम सैफी,आदिल सैफी,अर्पित मेहरोत्रा,महेंद्र वेदी,फईम चौधरी, अनीस अंसारी,जितेंद्र सरस्वती, नौशाद हुसैन पार्षद, रवि ढींगरा अफसर अली, राहुल रमनदीप अनित मारकंडे, तरुण लोहनी, मंसूर अली मंसूरी,इलियास माहिगीर, आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।