उत्तराखण्ड
11 अक्टूबर 2021
घर में सिलिंडर फटा, परिवार के चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसे
रुड़की। नगर के गांव में रसोई गैस का सिलिंडर फटने की वजह से एक ही परिवार के चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेड़ी गांव निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी कविता रसोई में कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान रसोई गैस सिलिंडर फट गया। इसके साथ ही अवनीश, आस्था, कविता और लक्की गंभीर रूप से झुलस गए। जोरदार धमाके की वजह से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पाकर कोतवाली मंगलौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परवीन सिंह कोश्यारी ने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ। इस संबंध में छानबीन की जा रही है। फिलहाल दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।