नोटों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार

चाकू की नोंक पर महिला से दिनदहाड़े जेवरात व नगदी लूट ले गये बदमाश

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 नवम्बर 2019 | चाकू की नोंक पर महिला से दिनदहाड़े जेवरात व नगदी लूट ले गये बदमाश
काशीपुर (रविन्द्र शर्मा)। क्षेत्र में अपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस इन वारदातों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। मौहल्ला कानूनगोयान में हुई ढाई लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज भी नहीं कर सकी कि अब कटोराताल पुलिस चैकी क्षेत्र में बेखौफ बदमाश अपनी बेटी के घर जा रही महिला से चाकू की नोंक पर जेवरात व नगदी लूट ले गयी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है। एक सिक्योरिटी कम्पनी में गार्ड के पद पर कार्यरत स्थानीय मौहल्ला रजवाड़ा निवासी सुधीर ठाकुर की पत्नी कमलेश ठाकुर शुक्रवार दोपहर मानपुर रोड पर नौगजा कब्रिस्तान के निकट रहने वाली अपनी बेटी के घर जाने को घर से निकली। जैसे ही वह बेटी के घर के निकट पहुंची तभी कब्रिस्तान गेट के निकट दो लोगों ने चाकू की नोंक पर उनके सोने के कुण्डल, गले की चैन, अंगूठी उतरवा ली। यहीं नहीं बदमाश उनके हाथ से थैला भी छीन ले गये। थैले में एक हजार की नगदी व अन्य जरूरी सामान बताया गया है। अति व्यस्त हो चली मानपुर रोड पर दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

चाकू की नोंक पर महिला से दिनदहाड़े जेवरात व नगदी लूट ले गये बदमाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *