चारधाम यात्रा - मौसम खराब परन्तु श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, तीन माइनस डिग्री पहुंचा तापमान

चारधाम यात्रा – मौसम खराब परन्तु श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, तीन माइनस डिग्री पहुंचा तापमान

Spread the love
Mr. Gopal Singh

उत्तराखण्ड
30 अप्रैल 2023
गोपाल ठाकुर
चारधाम यात्रा – मौसम खराब परन्तु श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, तीन माइनस डिग्री पहुंचा तापमान
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है, तो दूसरी ओर मौसम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी की वजह से धाम में शाम को तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जिस कारण पैदल मार्ग और धाम में श्रद्धालुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन मई तक चारधाम में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। रुद्रप्रयाग पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील है कि वो मौसम का मिजाज देखकर ही आगे बढ़ें। बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने निवेदन किया है कि वो एक मई के बाद का ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। क्योंकि एक मई के लिए करीब 30 हजार लोगों ने बाबा केदार के दर्शन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां पर ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने कहा कि मौसम को देखते हुए यात्रा का संचालन किया जा रहा है। सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। सुबह चार बजे से गौरीकुंड बैरियर केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक बीते पांच दिनों में 70 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं। गौरीकुंड बैरियर को इन दिनों मौसम खराब होने के कारण दोपहर 12 बजे बंद किया जा रहा है। धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर आगे की यात्रा करनी होगी। यदि मौसम खराब रहता है और यात्री दस बजे बाद सोनप्रयाग पहुंचते हैं, तो उन्हें यात्रा करने के लिए एक दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *