उत्तराखण्ड
7 फरवरी 2022
चुनावी और प्यार के मौसम में गुलाब का रंग भी सुर्ख
काशीपुर। राज्य इस समय चुनावी सरगर्ती जोरों पर चल रही है 14 फरवरी को मतदान होना है लेकिन चुनावी और प्यार के मौसम में मोहब्ब्त का इजहार करने वाले गुलाब का रंग भी सुर्ख हो गया है। दस रुपये का मिलने वाला गुलाब 30 से 50 रुपये का बिक रहा है। ऐसे में सोमवार को रोज डे पर गुलाब की 60 से 70 होने की पूरी उम्मीद है।
शहर में चुनाव के चलते गेंदे के फूल की कीमत भी बढ़ गई हैं। चुनावी समर में फूलों की डिमांड काफी हो जाती है। नेताओं के स्वागत से लेकर मंच को फूलों से सजाया जाता है। जिसके चलते फूलों की डिमांड एक महीने से काफी बढ़ गई है। चुनाव और अब वेलेंटाइन वीक में गुलाब की डिमांड और अधिक हो गई है।
सोमवार को वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से हो रही है। ऐसे में फूल कारोबारियों ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अचानक डिमांड बढ़ जाने से गुलाब की कीमतों में भी काफी इजाफा हो रहा है। आमतोर पर गुलाब की कीमत दस रुपये है लेकिन अब गुलाब की कीमत 30 से 50 रुपये हो गई है। फूल कारोबारी असलम ने बताया कि चुनाव, शादी और वेलेंटाइन वीक के चलते गुलाब की डिमांड काफी बढ गई है। रोज डे के दिन सभी रंगों के गुलाब की मांग रहती है, लेकिन लाल गुलाब की मांग सर्वाधिक होती है। कारोबारियों का अनुमान है कि सात फरवरी को गुलाब के अच्छे कारोबार की उम्मीद है।