उत्तर प्रदेश
24 फरवरी 2022
चुनाव के दौरान पीली साड़ी व नीली ड्रेस की जबरदस्त चर्चा
लखनऊ। आधुनिक लिबास और अंदाज के लिए चर्चा में रहीं पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी के बूथ पर बंपर वोट पड़े। रीना मतदान के दिन भी चर्चा में रहीं। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत रीना लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात रीना द्विवेदी का गेटअप रीना का गेटअप मंगलवार को ड्यूटी पर रवाना होने से पहले भी कुछ अलग दिखाई दिया। ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में रीना द्विवेदी को लोगों की भीड़ जुट गई।
आम लोगों और पोलिंग अफसरों के साथ पुलिसवाले भी रीना के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए।गोसाईंगंज के बस्तियां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में पीठासीन अधिकारी के तौर पर तैनात थीं।
उन्होंने बताया कि वे बीती रात से ही यहां मतदाताओं से वोट की अपील कर रही हैं। इसका असर भी पड़ा। यहां शाम पांच बजे तक 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुआ। दिन के दो बजे तक यहां दो बूथों को मिलाकर 1200 वोटों में 60 फीसदी वोट पड़ चुके थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘पीली साड़ी’ वाली महिला कार्मिक के रूप में मशहूर हुईं रीना द्विवेदी पर सभी की नजर थी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय से ही स्मृति उपवन में मीडिया के कैमरे रीना द्विवेदी की ओर घूमे हुए थे। मतदान के दिन भी उनके बूथ को काफी अटेंशन मिली। कुछ दिन पहले से ही फेसबुक, ट्विटर, वाट्सअप पर मैसेज वायरल होने लगे थे कि इस बार उनकी ड्यूटी कहां है। जब वह ईवीएम और किट लेने पहुंची तो कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।
वहीं चुनाव के दौरान पीली साड़ी और नीली ड्रेस की जबरदस्त चर्चा रही. चुनाव में दो महिलाओं की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. इंटरनेट पर खूबसूरत मतदान अधिकारी के तौर पर सुर्खिया बटौर चुकी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की पीली साड़ी वाली महिला के बाद अब नीली ड्रेस वाली महिला की फोटो जमकर वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर ईवीएम हाथ में लिए हुए इन दोनों महिलाओं की फोटो मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले की है। इस बीच एक नीली ड्रेस वाली महिला की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिनके हाथ में ईवीएम मशीन नजर आ रही हैं, नीली ड्रेस में जिस पीठासीन महिला अधिकारी का फोटो वायरल हो रहा है, वह भोपाल में रहती हैं. जब महिला अधिकारी मतदान केंद्र में ड्यूटी करने जा रही थीं, यह फोटो तब ही ली गई और वायरल हो गई. इनकी ड्यूटी भोपाल के बूथ नंबर 100 गोविंदपुरा आईटीआई में लगी थी. राजधानी के कुंजन नगर स्थित कैनरा बैंक में यह महिला अधिकारी योगेश्वरी गोहिते एक वर्ष से पीओ के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे जम्मू में थीं.