17 जनवरी 2020
चेतावनी उत्तराखण्ड रोडवेज बसें आधी रात से बन्द
काठगोदाम। रोडवेज कर्मचारियों ने काठगोदाम स्थित रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि शासन और परिवहन निगम प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है। ऐसे में रोडवेज कर्मियों के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शनिवार को रोडवेज कर्मियों के दो माह के वेतन का भुगतान नहीं होता है तो मध्य रात्रि से सभी बसों का संचालन ठप कर दिया जाएगा। यूनियन के मंडलीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने कहा कि दो माह से रोडवेज कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि 80 फीसदी कर्मचारी इसी यूनियन में हैं। अगर हड़ताल हुई तो कुमाऊं भर में बसों का संचालन ठप होगा। उन्हांेने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की 66 करोड़ की धनराशि का भुगतान नहीं कर रही है। धरना-प्रदर्शन प्रांतीय अध्यक्ष कमल पपनै की अगुवाई में हुआ। संचालन क्षेत्रीय मंत्री राम अवध ने किया। धरना-प्रदर्शन में कुमाऊं मंडल जोन के काशीपुर, रुद्रपुर, रामनगर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रानीखेत और अल्मोड़ा डिपो के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें