उत्तराखण्ड
7 अप्रैल 2021
चैती मेले के लिए हुए ठेके, पर संशय के बादल बरकरार
काशीपुर। कुमांऊ का प्रसिद्ध चैती मेला तेरह अप्रैल से शुरू होने वाले मेले के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में देर शाम तक निविदाएं खोली गई। दुकानों का टेंडर जहां 73 लाख में छूटा, वहीं पाद्दकंग 11 लाख 11 हजार में फाइनल हुआ। इस दौरान झूले को लेकर सभी के अधिकतम बोली दर्ज कर अंतिम नतीजा कमेटी के ऊपर छोड़ दिया गया। उपजिलाधिकारी कार्यालय में झूले बिजली व साउंड व्यवस्था, पाद्दकंग व्यवस्था, दुकानों की स्थापना व तहबाजारी की निविदाएं खोली गई। इन निविदाओं में तहबाजारी का ठेका सर्वाधिक बोली लगाने पर पीकेवी के नाम रहा। जिसमें यह ठेका 12 लाख 60 हजार ठेका छोड़ा गया। दुकानों की स्थापना की निविदाएं खोली गई, जो सर्वाधिक बोली 73 लाख रही। सर्वाधिक बोली लगाने वाले यूपी के संजीव ट्रेडिग के नाम ठेका छोड़ा गया। पिछले वर्ष यह ठेका एक करोड़ 21 लाख इक्कीस हजार 551 में हिमाचल प्रदेश के रवींद्र सिंह के नाम रहा था। पाद्दकंग के लिए आई निविदाओं में 11 लाख 11 हजार की पीकेवी कंपनी के नाम रहा। पिछले वर्ष इसका ठेका सात लाख में फाइनल हुआ था। बिजली एवं साउंड व्यवस्था को आई निविदाओं में सर्वाधिक चार लाख 25 हजार में आबिद इलेक्ट्रिकल के बोली लगाए जाने पर उनके नाम ठेका स्वीकृत किया गया। निविदाओं में अंतिम निविदाएं झूले तमाशे तथा सर्कस की खोली गई इसमें कई प्रकार की आपत्तियों के कारण इसमें सभी निविदा देने वालों का सर्वाधिक बोली दर्ज करते हुए ठेका का अंतिम निर्णय कमेटी के लिए छोड़ दिया गया। अगले एक दो दिनों में इसमें सर्वाधिक बोली वाले निविदा का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। मेले को लेकर संशय के बादल भी है जिस प्रकार से दिल्ली व अन्य प्रदेशों में कोविड को लेकर सरकार अलर्ट मोड में चली गई हैं आने वाले दिनों में उत्तराखंड में होने वाले आयोजनों पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। ऐतिहासिक चैती मेले को लेकर भी फिलहाल भले ही अधिकारी ऑल इज वेल कहें लेकिन जिस प्रकार बार्डरों पर स्थिति बन रही है आने वाले दिनों में मेले को लेकर फैसले पर सभी की नजरें सरकार पर टिकी होंगी। इस मेले में लाखों की तादात में भीड़ आने की उम्मीद है और इसमें सबसे ज्यादा संख्या यूपी से ही मेलार्थी यहां आते हैं।