उत्तराखण्ड
31 मार्च 2022
चैती मेले को सफल बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा: एसडीएम
काशीपुर। नगर निगम में श्री चैती मेले को सफल बनाने बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में मंदिर के पंडाओ, ठेकेदारों, पुलिस अधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि चैती मेले को सफल बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। बैठक में मंदिर के पंडाओ ने कहा कि अक्सर निकासी द्वार से ही लोग मंदिर के अंदर आने का प्रयास करते हैं, मन्दिर से लग कर कोई भी व्यक्ति दुकान नहीं लगेगी। जिससे व्यवस्था बनाए रखना कठिन हो जाता है। उन्होंने इसके लिए निकासी द्वार पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि पूरे चैती मेले में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कहा गया कि मेले को 27 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी ठेकेदारों के पास मेले का नक्शा है। नक्शे के हिसाब से ही काम होगा। 60 प्रतिशत में दुकाने लगेगी जबकि 40 प्रतिशत हिस्सा खाली रहेगा। मेले में अग्निशमन गाड़ियों के आवागमन के लिये पर्याप्त चौड़ी सड़कें होंगी। बैठक में सीओ वीर सिंह, एसएनए आलोक उनियाल, बीईओ आरएस नेगी, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, वंदना अग्निहोत्री, पंडा वंश गोपाल, पंडा कृष्ण कुमार, पंडा विवेक अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, एसओ आईटीआई विद्यादत्त जोशी, उप खंडशिक्षाधिकारी गीतिका जोशी आदि मौजूद थे।